बलरामपुर : सीएमओ ने किया पीएचसी भगवानपुर खादर का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर खादर तथा रेहरा जंगल का निरीक्षण किया। पीएचसी भगवानपुर खादर के निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल पटेल, ओम प्रकाश स्वीपर, मीना गौड़ स्टाफ नर्स, लालमती यादव स्टाफ नर्स तथा रामपाल चौधरी फार्मासिस्ट समेत कुल पांच कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा और जांच न लिखा जाय, सभी आवश्यक दवाएं और जांच सीएचसी व पीएचसी पर ही मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं पीएचसी भगवानपुर खादर तथा रेहरा जंगल के स्टाफ उपस्थित रहे।