गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

भनवापुर : भनवापुर के पीएचसी बिजौरा, तरहर, सोहना, कोहडौरा व बिस्कोहर में कुल 202 मरीजों का हुआ इलाज

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पीएचसी तरहर,बिजौरा, सोहना, कोहडौरा व बिस्कोहर में रविवार को जन अरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विकासखंड भनवापुर के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला में कुल 202 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दावों का वितरण किया गया तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु सलाह दी गई। वर्तमान समय में पेट दर्द, गले में खराश, फंगस संक्रमण, एसिडिटी, गठिया रोग तथा गले में खराश आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

पीएचसी तरहर में डा.श्रेया चौधरी 18 मरीजों का इलाज कर जरूरी दवाएं दी गई, पीएचसी बिजौरा में आयोजित मेला में उपस्थित डा. सबीहा मलिक ने कुल 21 मरीजों, पीएचसी सोहना में डा. शैलेन्द्र माणि ओझा एवं प्रभुनाथ तिवारी ने 40 मरीजों का, पीएचसी कोहडौरा में डा. ईशदेव ने 30 मरीजों का तथा बिस्कोहर में डा. एससी शर्मा ने 103 मरीजों का इलाज हेतु निशुल्क दवाई दी गई। वर्तमान समय में संक्रामक बीमारियों से बचाव के बारे में पूछे जाने पर अधीक्षक डा. ओझा के द्वारा बताया गया कि बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है , इसको देखते हुए आम जनमानस को साफ सफाई, शुद्ध पेयजल तथा मच्छर से बचाओ तथा जल जनित बीमारियों से बचाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button