गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : आर्य समाज बलरामपुर के तत्वाधान में डीएवी इंटर कॉलेज से निकली रैली

कर्सर..................रैली निकालकर आत्मरक्षा कलाओं का किया प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। आर्य समाज की ओर से आयोजित सात दिवसीय चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आत्मरक्षा की कलाओं का प्रदर्शन किया। रैली डीएवी इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनरू कॉलेज पर आकर समाप्त हुई। बच्चों ने रैली के दौरान जूडो कराटे सहित कई साहसिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।

रैली शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्य समाज प्रधान संजय तिवारी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. कुलदीप विश्वकर्मा ने आर्य ध्वज दिखाकर किया। रैली डीएवी इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर तिराहा, वीर विनय चौराहा, सराय फाटक, चौक बाजार, मेजर चौराहा, काली माई थान से होते हुए पुनरू डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुई। छात्रों की ओर से विभिन्न स्थानों पर जूडो कराटे, लाठी चलाना, पिरामिड निर्माण आदि का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। बच्चों ने जो सीखा है उसका निरंतर अभ्यास करते रहें जिससे प्रशिक्षण का लाभ उन्हें जीवन भर मिल सके। डा. कुलदीप विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के जीवन का सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को आत्म रक्षा के सम्बंध में बेहतर जानकारी मिली है। इस अवसर पर बाबा आनंद तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, आर्यवीर दल के जिला संचालक अरुण शुक्ला, सुशील आर्य, प्रशिक्षक देवव्रत आर्य, कुसुम आर्य, पायल आर्य, दिलीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव, सोमा दत्ता, अर्चना श्रीवास्तव, वंदना पाण्डेय, दीप श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय, शिव प्रसाद वर्मा, अरुण त्रिपाठी, सुधांशु दूबे, ऐश्वर्य मिश्रा, शिव जगत यादव सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button