बस्ती : पीस कमेटी की हुयी बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
रुधौली,बस्ती। नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में दिवाली छठ पूजा के मद्देनजर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करने वाले श्रद्धांलुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमे नायब तहसीलदार अखिलेंद्र सिंह ने कहा कि त्यौहार को पर्व के रूप में मनायें। उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जानी चाहिए किसी भी दशा में सामाजिक सौहार्द बिगड़ना नही चाहिए। अगर किसी आसामाजिक तत्व के द्वारा शान्ति भंग की गयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्य वाई की जायेगी। उप तहसीलदार ने कहा कि डीजे का उपयोग न हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
भारतीय वाद्य यंत्रो का प्रयोग हो तो अति उत्तम होगा। उन्होंने कहा मूर्ति की साइज 5 फिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने मूर्ति स्थापित करने वालों को आगाह करते हुए कि इस बार शासन ने जो निर्देश दिया है उसके विपरीत कोई कार्य नही किये जाएंगे। अग्नि शमन विभाग द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद ने पटाखा लगाने वाले दुकानदारों से पटाखे की दुकान कस्बे से बाहर लगााने की अपील की और दुकान के पास में बालू पानी की व्यवस्था करने को कहा उन्होंने एक बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए बताया कि यदि किसी के द्वारा निर्देशों का उलंघन किया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में आये लोगो ने अपने अपने क्षेत्रो में आने वाली समस्याओ को रखा जिसे समय रहते निदान करने का आश्वासन दिया गया।