बलरामपुर : प्रदीप सिंह पुनः बनाये गए भाजपा जिलाध्यक्षए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लम्बे इंतजार के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई पार्टी ने प्रदेश भर में व्यापक परिवर्तन किया है लेकिन जनपद बलरामपुर में प्रदीप सिंह पर भरोसा जताते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी की कमान सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है
घोषणा होते ही पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदीप सिंह को बधाई देना शुरू कर दिया पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने पार्टी कार्यालय पहुँच कर प्रदीप सिंह को बधाई दी वही सदर विधायक पल्टूरामए उतरौला विधायक राम प्रताप वर्माए तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्लाए पूर्व विधायक गैसंडी़ शैलेष कुमार सिंह शैलू सहित पार्टी के अन्य जनप्रतिनिधियोंए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदीप सिंह को फोन के माध्यम से व मिलकर बधाई दी। प्रदीप सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन मैं निष्ठा पूर्वक करूँगा और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूँगा।