गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर :  छठ ब्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार/गोरखपुर। गोला के ग्रामीण क्षेत्र में भी छठ महा पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया रविवार को पूरा दिन निराजला ब्रत रहकर माताओं ने शाम को डूबते हुए सूर्य भगवान को जल में खड़ा होकर पूजा अर्चना करते हुए पुत्र, पति व पूरे परिवार को सकुशल रखने के लिए मंगल कामना किया।

प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला क्षेत्र के ग्राम सभा कास्त मिश्रौली में स्थित सरोवर पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सबके कुशलता की कामना की। ग्राम प्रधान द्वारा सरोवर पर साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश की भी ब्यवस्था की गई थी। छठ ब्रती महिलाएं शाम को अपने पूजन की सामग्री लेकर छठ माता की गीत को गाती हुई सरोवर पर पहुच कर जल में खड़ा होकर डूबते सूर्य भगवान का पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की कामना किया।
इस अवसर पर समस्त ग्राम सभा वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button