गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बेडकरनगर : जिला अस्पताल को दलालों से मुक्त कराने के लिए किया छापेमारी

औचक छापेमारी के दौरान मचा हड़कंप

दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता की लगातार हो रही शिकायतों पर एडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम द्वारा की गई औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। एडीएम सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने जिला अस्पताल के प्रत्येक विभाग का गहनता से निरीक्षण किया। मरीजों और तीमारदारों से बात कर जानकारी ली।वही इस छापेमारी के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। एडीएम के साथ टीम में बारह लोग शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार दलाली करने वाले कुछ लोगो को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है,बताया जा रहा है कि पकड़े गए दलाल सरकारी अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का दबाव बनाते थे। एडीएम डॉक्टर सदानंद गुप्त ने जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में कार्य करने का निर्देश भी दिया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button