दैनिक बुद्ध का सन्देश
रुधौली जनपद बस्ती। उप जिलाधिकारी महोदय आनंद श्रीनेत तहसील रुधौली व क्षेत्राधिकारी महोदय प्रीति खरवार तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय संजय कुमार थाना रुधौली जनपद बस्ती के द्वारा आगामी नगर पंचायत चुनाव में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया।
मतदान केन्द्र कामता प्रसाद नगर गिधार, दिन दयाल उपाध्याय थरौली, इंदिरा नगर प्राइमरी पाठशाला थरौली, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रुधौली, कमपोजिट कन्या प्राथमिक विद्यालय मुड़ियार, नेताजी सुभाष नगर शास्त्री नगर रुधौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुधौली आदि का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मतदान कक्ष तथा बिजली पानी आने जाने का मार्ग तथा बाउंड्री वाल शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया कमियों को पूरा करने हेतु अधिशासी अभियंता द्वारा पूरा कराने हेतु बताया गया।