उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पयागपुर : लगातार भारी बारिश के दौरान छप्पर गिरने से वृद्ध महिला की हुई मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर। पयागपुर थाना के खुटेहना चौकी अंतर्गत ग्राम सेवढ़ा में तेज बारिश होने के कारण छप्पर के गिर जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई। जिसका नाम झुकना पत्नी गुरई उम्र करीब 65 वर्ष बताई गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणा शंकर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बहराइच भेज दिया। मौके पर राजस्व टीम भी मौजूद रही।