गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : उसका बाजार में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अनंत मिश्रा/दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, निकाय सदस्य व प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण समारोह शुक्रवार को बीआरसी परिसर में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य डीबीटी के अंतर्गत अभिभावकों के खाते में भेजे गए 12 सौ रुपए का उपभोग, आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अभिभावकों को जागरूक करना है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी धु्रव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे गरीब परिवार के हैं, ऐसे में शिक्षकों का दायित्व है कि इन्हें बेहतर शिक्षा दें और ग्राम प्रधान विद्यालय के भौतिक परिवेश को बच्चों के अनुकूल बनाएं। कहाकि जब अभिभावक पहले दिन अपने बच्चे का नामांकन कराने विद्यालय पहुंचता है तो आंखो में कई सुनहरे ख्वाब देखता है।

गरीब के ख्वाब पूरा करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है। परिश्रम करने वाला व्यक्ति ही ऊंचाई तक जाता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन हेमंत कुमार जायसवाल और बीडीओ नीरज कुमार जायसवाल ने कहा कि गांव के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर माहौल देना है। आयोजक बीईओ महेंद्र कुमार ने सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि संगोष्ठी में बताए गए सभी कार्य बच्चों के लिए आवश्यक हैं। अभिभावक पूर्ण गणवेश में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजें। इस दौरान एडीओ पंचायत संजय पांडेय, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीष प्रताप यादव, घनश्याम राय, हरिशंकर सिंह, जगदीश जायसवाल, सत्यम पांडेय, राकेश सिंह, शिवपाल सिंह, शिवाकांत दुबे, रीतू सिंह, प्रतिभा सिंह, गुलाब चंद, एआरपी रामसेवक गुप्ता, गुलाम जिलानी, अजीजुर्रहमान, राघवेंद्र त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button