मोतीगंज : विश्व जल दिवस पर सोनबरसा में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का संदेश
मोतीगंज,गोंडा। विश्व जल दिवस के अवसर पर श्जल है तो कल हैश् विषय पर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में स्थापित बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले विश्व जल दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पानी चौपाल, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्र कला प्रतियोगिता में मुनिया तिवारी व काजल पासवान संयुक्त रुप से प्रथम,खुशनाज बानो व अमन कुमार संयुक्त रुप से द्वितीय व लक्ष्मी भारती, रिया शर्मा व सुषमा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में कांटे की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जिसमें कमरून निशा व पूनम भारती संयुक्त रूप से प्रथम, अंजनी भारती, जान मोहम्मद, रूबी व किट्टू यादव संयुक्त रुप से द्वितीय व लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, दुर्गेश तथा शिवम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त संगीता अंशिका, माधुरी, विकास,रूमा, अमरनाथ, दिनेश, महिमा, मनीषा मौर्य, अनामिका, केशमी, सूरज, हिमांशी, नन्दनी, तरन्नुम, संतोष आदि बच्चों के कार्य सराहनीय रहे। अव्वल रहे बच्चों को अकादमिक रिसोर्स पर्सन सूर्यभान राम द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।