बेलहर : सड़क बदहाल ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बेलहर क्षेत्र राजघाट से जंगल दशहर,लोहरौली मार्ग का मामला सड़क पर लीपापोती कर लाखों-करोड़ों रुपए दिखाये गये खर्च
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बेलहर,संतकबीरनगर। विकास खंड बेलहर के लोहरौली से जंगल दशहर राजघाट मार्ग की लंम्बाई लगभग 10 किलोमीटर है यह मार्ग दुर्गजोत रुधौली मार्ग से बीएमसीटी मार्ग को जोड़ता है।
जिससे सैकड़ों गांव के लोगों की यात्रा सुगमता पूर्वक जिला मुख्यालय तक होती थी परंतु पिछले 3 वर्षों से यह मार्ग चलने की स्थिति में नहीं है यहां सिर्फ लीपापोती कर लाखों-करोड़ों रुपए ऐंठ लिया गया है इस मार्ग पर सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार पैदल व चार पहिया वाहन अक्सर खराब होते हैं और लोग गिरकर के चोटिल होते हैं। सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी कि इसका निर्माण यदि शीघ्र नहीं कराया गया तो बृहद आंदोलन होगा। इस दौरान महेन्द्र नाथ विश्वकर्मा, शिव कुमार चौधरी, शिव सहाय निषाद, राकेश निषाद, युसुफ आजाद, राज कुमार, नसीम, मुन्ना गौड़, तालिम, मनीराम गौड़, रंजीत गौड़,सदरे आलम, आदि लोगों ने प्रदर्शन किया।