सिद्धार्थनगर : पूर्व विधायक के दामाद के निधन पर जताया शोक
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी ने पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के दामाद अभिषेक सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। मंगलवार को डुमरियागंज बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष मलिक इकबाल यूसुफ एडवोकेट द्वारा अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की सूचना पर बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति व उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। अंत में सर्वसम्मत से मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित हुआ, शोक सभा की प्रतिलिपि सभी न्यायालयों में भेजी गई। इस दौरान एल्डर्स कमेटी के सदस्य अधिवक्ता हरीराम, रमापति सिंह, राधेश्याम सिंह, कृष्ण मोहन लाल श्रीवास्तव, सहित देवेंद्र पाठक, इंद्रमणि पाण्डेय, राम बहादुर यादव, शक्ति प्रकाश, भूपेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र रावत, इंद्रासन त्रिपाठी, राहुल सिंह, अवध बिहारी सिंह, रमन श्रीवास्तव, रजनीश पाण्डेय, विनोद द्विवेदी, शिवपूजन श्रीवास्तव, मनबहल श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहें।