सन्दर्भाे का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण: डीएम
महसी तहसील संवाददाता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । जिलाधिकारी के विशेष कार्याधिकारी व शिकायत पटल के माध्यम से विगत 08 माहों में महत्वपूर्ण प्रकरणों के सम्बन्ध में प्रेषित पत्रों तथा गठित जांच समिति के संदर्भों की समीक्षा के लिए बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच आख्या समय से भेजी जाय। सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, सीएमओ डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।