कर्नलगंजनगर : बेटे की मौत के बाद न्याय को भटक रहे परिजन
निजी अस्पताल में हुई थी मौत, अस्पताल सील के बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्नलगंजनगर,गोंडा। सरकारी अस्पताल मोड़ के पास गोंडा लखनऊ हाईवे पर स्थित वरदान हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बनगांव के निर्मल पुरवा गांव के 32 वर्षीय निवासी पवन कुमार पांडे की मौत के बाद हुए हंगामे को लेकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर अस्पताल में चल रहे हंगामे को शांत कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों को मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहीं पुलिस तो कहीं स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे नाराज मृतक शिवम पांडे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग की आनाकानी कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बनगांव के ग्राम निर्मल पुरवा के 32 वर्षीय निवासी पवन कुमार पांडे जो दिल्ली में रहकर ट्रांसपोर्ट का कार्य करते थे, तथा कुछ दिनों पूर्व अपने घर पर आए थे, जहां उनके पेट में दर्द की समस्या थी। जिसको लेकर उनके परिजनों ने उन्हें कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज चंद कदमों की दूरी पर गोंडा लखनऊ हाईवे के पास बने वरदान हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल के डॉक्टर संदीप कुमार गोस्वामी ने जांच कराने के बाद सब कुछ नॉर्मल कहकर उनका इलाज करना शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल को सील किया गया। घटना के बाद एक तरफ जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल को सील किया गया। लेकिन वरदान हॉस्पिटल जिसका न कोई रजिस्ट्रेशन था ना ही कोई रजिस्टर डॉक्टर था, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही का आश्वासन तो दिया गया लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ना ही कोई कार्यवाही की गई नाही मुकदमा दर्ज कराया, जिसको लेकर मृतक के परिजन अब सीएमओ ऑफिस तथा कर्नलगंज कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। कार्रवाई को लेकर परिजनों का प्रदर्शन अपने बेटे की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर तथा फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कोतवाली के चक्कर काट रहे परिजनों ने कोतवाली के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जिसका कारण घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज न करना ।मृतक के पिता गोकुल प्रसाद पांडे ने बताया कि मुकदमा को लेकर पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।वही गोंडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी। जिससे साफ स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं खुद स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर बड़ी लापरवाही कर रहा है।