गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : प्रैक्सिस विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिक्षार्थियों को स्वस्थ रहने के दिए गए टीप्स

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ की धरा जनपद बस्ती के विकास खंड रूधौली के अंतर्गत प्रैक्सिस विद्यापीठ शैक्षिक संस्थान के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पार्थिका वैलनेस सेंटर की एक्सपर्ट डा. प्रीति त्रिपाठी रही। डा. त्रिपाठी ने शिक्षार्थियों टिप्स देते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल किस तरह रखना है। उन्होंने कहा मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करना व्यक्ति की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा यदि आप समस्याओं से ग्रसित हैं तो उसे कहीं पर लिखकर एक-एक कर उन समस्याओं का निराकरण ढूंढे।

शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक सुशांत कुमार पांडेय ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य ही हम सभी का व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन प्रभावित करता है। उन्होंने कहा इसलिए हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को और मजबूत करने हेतु मोबाइल फोन से दूरी बनाकर एवं अपनी परेशानियों को आपस में साझा करना चाहिए। संस्थान के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि उनके अभिभावकों का दबाव एवं उनके स्कूल और अध्यापकों का दबाव भी रहता है ऐसे में मानसिक संतुलन सबसे आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उप प्रधानाचार्य गिरिजेश साहू ने किया इस मौके पर प्रीति पांडेय, विकास सोनकर, विवेकानंद, सुधीर, अजीज खान सूरज मिश्रा, अनामिका त्रिपाठी, कोमल बरनवाल समेत समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button