गोरखपुर : देश को आर्थिक रूप में सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो मोदी को ही है जिताना- शत्रुघ्न
भाजपाईयों ने जन सम्पर्क कर कमल निशान पर मतदान की किया अपील
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता व जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने सोमवार को नगर पंचायत गोला के वार्ड संख्या 03 में अपने साथी कार्यकर्ताओं संग घर घर पहुंच कर कर मोदी योगी सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओ को गिनाते हुए 1 जून को भाजपा के पक्ष में कमल निशान पर मतदान करने का किया अपील। कसौधन ने उपनगर के सभी चौराहों व गलियों में लोगो को मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई गई तमाम जन कल्याण कारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा की देश को वैश्विक आर्थिक रूप में सर्व श्रेष्ठ बनाना है तो मोदी को ही जिताना होगा ।इन्ही के नेतृत्व में सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय का नारा धरातल पर चरितार्थ होते दिख रहा। मोदी योगी के ही राज में नारी व्यापारी व अधिकारी सभी लोग अपने अपने कद व पद के हिसाब से ताकतवर हुए है।
प्रदेश से लेकर देश के किसी भी कोने कोई भी आक्रामक ताकते मजबूत नही हुई। बल्कि सभी देश द्रोही ताकतों का सूपड़ा साफ होता जा रहा है। इस लिए हमें किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही आगामी 1 जून को कमल निशान पर बटन दवा कर लोक सभा क्षेत्र बांसगांव से कमलेश पासवान को सदन में पुनः भेजने की जरूरत है। ताकि क्षेत्र के सभी अधुरे कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। जन सम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप सभासद रमाशंकर अर्जुन सोनकर संजय मद्धेशिया अक्षैवर जायसवाल बबलू सोनकर इमरान अंसारी वीरेंद्र मालाकार रिंकू चौधरी सरवन गुप्ता सुदर्शन कसौधन रामवृक्ष प्रजापति अनिल कुमार जगदीश निगम अमित सोनकर आदि सहित दर्जनो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।