सिद्धार्थनगर : एडेड स्कूलों के वित्तविहीन शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से समान कार्य का समान वेतन देने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से समान कार्य का समान वेतन देने की मांग की है।वित्तविहीन शिक्षकों ने उसका बाजार में स्थित किसान इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया ।इस कार्यक्रम में वित्तविहीन शिक्षक नेता अनिल मिश्र ने प्रदेश सरकार से वेतन की मांग करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के एक आदेश के क्रम में उन्हें समान कार्य का समान वेतन मिलना चाहिए।श्री मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के योग्यताधारी शिक्षक गत सैतिश वर्ष से मनरेगा के श्रमिको से कम मजदूरी पर इस प्रकार के विद्यालयों में कार्य कर रहे है।और सरकार की मंशा के अनुरूप अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
सरकार द्वारा इन्हें उचित वेतन नहीं देने से इनके पारिवारिक दायित्व पूर्ण नही हो पा रहा है।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ शिक्षक राम उजागिर पाण्डेय ने कहा कि किसी योग्य कर्मचारी को उसके कार्य करने के बाद उचित पारिश्रामिक न देना एक पाप है।जिसका पश्चाताप सरकार को करना ही होगा।प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार को इन निरीह शिक्षको को समान कार्य का समान वेतन देकर हजारों शिक्षकों का आशीर्वाद लेना चाहिए जिससे सरकार अपने रामराज्य की परिकल्पना को पूर्ण कर सके।इस कार्यक्रम में रामायन मिश्र,वीरेंद्र कुमार,जनार्दन चौबे,अशोक कुमार,अमित कुमार,सुनील कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।