सिद्धार्थनगर : बांसी में मनाई गई डॉ राम आशीष सिंह की छठवीं पुण्यतिथि
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्वर्गीय डॉ राम आशीष सिंह की छठवीं पुण्यतिथि स्थानीय तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी में मनाई गई। बताते चलें कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के नेतृत्व में 7 दिसंबर 2016 को लखनऊ विधानसभा के सामने प्रदेश के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस लाठी चार्ज में भगदड़ मच जाने के कारण कुशीनगर के शिक्षक डॉ राम आशीष सिंह की मौत हो गई।
जिस के क्रम में प्रतिवर्ष अटेवा द्वारा उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है, इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार, अवधेश सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, वकील अहमद खान, कृष्ण चौधरी, आनंद शुक्ल, मनीष दूबे इत्यादि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा यह संकल्प लिया कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी आज देश के पांच प्रदेशों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो चुकी है और हम सभी लोग यदि एकजुट रहें तो एक ना एक दिन पूरे देश में पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी, इस दौरान जयराम यादव, गिरीश चौधरी, मनोज कुमार सिंह, हरिओम यादव, शिव आश्रय, अरुण कुमार वर्मा, रघुवंश मणि, अजय वर्नवाल, मुकेश कश्यप, अब्दुल मुजीब, विपिन राठौर, सुदेश, अर्चना, श्वेता श्रीवास्तव, अंजना शर्मा, संगीता श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, संजय जायसवाल, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्रवण कुमार, अनिल कुमार प्रजापति, रमा मिश्रा, प्रशान्त चौधरी, चांदनी, पल्लवी, दिव्या, विनोद चौधरी अर्जुन कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।