उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : चिल्हियां वाया बर्डपुर की गड्ढायुक्त सड़क दयनीय, बनवाने की मांग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिले के चिल्हियां वाया बर्डपुर की सड़क दयनीय है। उक्त सड़क गड्ढायुक्त टमरडोल है। राहगीरों ने सड़क को बनाने की मांग की है। आपको बता दें कि यह रास्ता चिल्हियां से बर्डपुर जाने वाली सड़क है, जो बर्डपुर से एक किमी पहले तिरंगा के पास है। यह सड़क काफ़ी बर्षों से मोदी और योगी के विकसित भारत को ढूढ़ रहा है। उक्त सड़क पर हमेशा बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और दुर्घटना का संकेत बना रहता है। आपको बता दें कि युक्त सड़क पर आठ किमी बन गया किन्तु 400 मीटर नही बन पा रहा है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि क्या प्रधान, विधायकव सांसद और क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों का इस सड़क से आना-जाना नही होता है क्या यह नेपाल का हिस्सा है, जो बन नही पा रहा है ग्रामीणों एवं राहगीरों ने शासन से सड़क को बनवाने की मांग की है।