गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत द्वारा 22.50 लाख की लागत से बनवाई जा रही सड़क

मनोज मित्तल से बाईं पास सड़क तक पिछले 10 वर्षों से उपेक्षा की शिकार रही उक्त सड़क

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के वार्ड नं 0-3, गांधीनगर में विगत 10 वर्षों से जर्जर पड़े मनोज मित्तल से बाई पास शिवबाबा सड़क के नवनिर्माण से वार्डवासियों में खुशी व्याप्त है। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ का वार्ड नं0 -3, गांधी नगर का गोलघर से होकर जाने वाला शिवबाबा मार्ग विगत 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ा था। जिसपर राहगीरों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नगर पंचायत अध्यक्षा उमा अग्रवाल की जीत के साथ ही नगर पंचायतवासियों में यह बात कही जाने लगी थी कि अब शोहरतगढ़ में बिना भेदभाव के विकास कार्य होंगे। आज विकास कार्य धरातल पर उतर रहे हैं। 

22 लाख 50 हजार की लागत से शिवबाबा सड़क पर आरसीसी का काम चल रहा है। निर्माण कार्य की पूरी निगरानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल और गांधीनगर वार्ड सभासद अशरफ अंसारी द्वारा की जा रही है। रवि अग्रवाल ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में विकास कार्य मानक के अनुरूप हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। वार्डवासियों में नई अरसीसी सड़क बनने से हर्ष व्याप्त है। वार्डवासियों में शमसुल्लाह, जावेद अंसारी, सफी मोहम्मद, मैनुद्दीन, राजेश, बर्फी, धर्मेन्द्र रौनियार, अंकित अग्रवाल ने विगत 10 वर्षों से जर्जर सडक के निर्माण को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल और सभासद अशरफ अंसारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button