गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

भनवापुर : एचबीएनसी के सफल क्रियान्वयन से नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी संभव: डा. ओझा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में चल रहे नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी) प्रशिक्षण के चौथे दिन अधीक्षक डॉ .शैलेंद्र मणि ओझा अपने अन्य सभी प्रशिक्षक तथा प्रतिभागी आशा बहू के साथ ग्राम सिरसिया में नीरज श्रीवास्तव के घर पहुंचकर एचबीएनसी प्रशिक्षण के दौरान दी गई समस्त जानकारी जैसे हाथ धोने की विधि, नवजात शिशु का तापमान, वजन, सांस लेने की दर आदि के विधि का प्रदर्शन किया गया तथा आशा बहूओ को नवजात शिशु एवं माता के खातरे के लक्षण के विषय में पूछताछ करने का अभ्यास करवाया गया। इस दौरान सुषमा द्विवेदी के द्वारा आशा बहुओ को शीघ्र पंजीकरण के लिए योग्य दंपत्ति से पूछे जाने वाले सवाल जैसे मासिक तिथि की जानकारी रखना, छोटे बच्चों की उम्र तथा बच्चों की संख्या आदि अध्ययन करवाया तथा संस्थागत प्रसव के फायदे के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षक राजीव त्रिपाठी तथा फूल कुमारी ने कुपोषण के लक्षण के विषय में जानकारी दी तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी एन पटेल के द्वारा बुखार तथा निमोनिया के प्रबंधन के विषय में आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान कविता मिश्रा, रोली, रीना, वीना, ज्योति, कुसुम, सुनीता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button