सिद्धार्थनगर : कूड़ों के ढेर पर आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज
दिलीप श्रीवास्तव/दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज को नगर पंचायत का दर्जा मिले लगभग 14 वर्ष हो गए लेकिन आज भी डुमरियागंज के निवासी नगरीय सुविधाओं से महरूम हैँ। टूटी फूटी सडकेँ, बजबजाती नालियाँ और जगह जगह लगा कूड़ों का अम्बार, लगता है आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज का माखौल उड़ा रहा है। डुमरियागंज नगर पंचायत के लोग अब तक दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी कर चुके हैँ लेकिन आज भी नगर वासियों को मिलने वाली मूल भूत सुविधाएं नदारद हैँ।
नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद 17 वार्डों में बंटे डुमरियागंज के लोगों को भी एहसास होने लगा था कि अब उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा और उन्हें भी अन्य नगरीय जीवन जीने वाले लोगों की तरह सभी मूल भूत सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन धर्म और जाति आधारित राजनीति ने विकास को कोसों पीछे छोड़ते हुए आम जनता की उम्मीदों पर पाने फेर दिया। समाज को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए और लोगों को बीमारियों से दूर रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन जैसी अति महत्वकाँक्षी योजना की शुरुआत की लेकिन ऐसा लगता है कि आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज में उनकी अपील और शुरू की गयी योजना का कोई असर नहीं हुआ। आज भी जगह जगह लगा कूड़ों और गन्दगी का अम्बार कई अनचाही बीमारियों को न्योता दे रहा है।