गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई का लिया जायजा

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने आगामी छठ पर्व को लेकर स्थानीय शिवबाबा पोखरा परिसर समेत गड़ाकुल, छतहरा आदि में मनाया जाने वाला छठ पर्व की मनमोहक तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई, घाट की सीढ़ी का निर्माण कार्य एवं विद्युत व्यवस्था को लेकर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया।

पर्व की बेहतर व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के बीडी कसौधन को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार छठ पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। समय से पहले ही पर्व मनाए जाने वाले सभी घाटों की साफ सफाई आदि पूर्ण कर लिए जाए। इस दौरान प्रमुख रुप से अमित गुप्ता, सोनू निगम उर्फ पहलवान, शिवरतन कनौजिया, मलखान, दुर्गेश अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button