सिद्धार्थनगर; बोर्ड परीक्षा में तनु ने 95 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा के निवासी व नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीता यादव पत्नी सुरेश यादव की पुत्री तनु यादव ने आईसीएससी बोर्ड के 2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
तनु ने बचपन से ही मेधावी छात्रा के रूप में प्रायः सभी कक्षाओं में अब्बल प्रर्दशन किया है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद तनु को बेहतर अंक मिलने पर पूरा परिवार गदगद हो उठा। तनु यादव देहरादून के अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल में अध्ययन कर रही थी। इनकी इस शानदार सफलता पर ईओ जितेंद सिंह यादव, राधेश्याम यादव, सुजीत अग्रहरि, राजेश यादव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, अविनाश मिश्र वीरेंद्र पाण्डेय आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ ज्ञापित किया है।