गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे स्वच्छता के कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के ओडीएफ प्लस, मॉडल ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किए जाने और अगले एक माह के अंदर प्रत्येक घर से कम से कम 30 रुपये तथा दुकानों प्रतिष्ठानों से कम से कम 50 रुपये प्रति माह यूजर चार्ज लिए जाने के निर्देश दिए और कहा कि यह धनराशि आम जनमानस को स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने में व्यय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के साथ-साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर भी विशेष रूप से फोकस करना अति आवश्यक है ताकि जिले के सभी गांव को मॉडल गांव बनाया जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मदद से व्यक्तिगत शौचायलयों की सुविधा से वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करके 19 अगस्त 2024 तक व्यक्तिगत शौचालय के धनराज उनके खातों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सिंगर खेड़ा विकासखंड सैदनगर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई 15 दिन में तैयार हो जाए और वहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रक्रिया से आय के स्रोत विकसित किए जाएं। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत किरा, विकासखंड शाहाबाद में निर्मित बायोगैस प्लांट पर रिफिलिंग यूनिट लगाकर गैस सिलेंडर विक्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख चमरौआ, मिलक, जिला विकास अधिकारी, पंचायत राज्य अधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!