गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : जमीनी विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन भाई पर किया जानलेवा हमला

दैनिक बुद्ध का संदेश
बछरावां/रायबरेली। जमीनी विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन भाई पर किया जानलेवा हमला थाने पर नहीं हो रही सुनवाई पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार पूरा मामला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के मरोहोरा का प्रकाश में आया है जहां के रहने वाले पीड़ित ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमले की शिकायत बछरावां थाने में दी थी लेकिन थाने पर उसकी रिपोर्ट नही दर्ज की मामला ज़मीनी विवाद का है जिसको ले कर भाई ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें भी आई लेकिन थाने पर कोई सुनवाई नही होने से पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर थाना अध्यक्ष बछरावां को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द मामले पर कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।

Related Articles

Back to top button