सिद्धार्थनगर : शिक्षामित्र शैलेष चौधरी के आकस्मिक निधन पर शोक
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िहवा में शिक्षामित्र शैलेष चौधरी का आकस्मिक निधन हो गया। आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात 44 वर्षीय शिक्षामित्र शैलेष चौधरी का शनिवार को सुबह करीब 4 बजे आकस्मिक मौत हो जाने से घर मे कोहराम मच गया, जिससे पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडिहवा गांव के निवासी शैलेष चौधरी पकडिहवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे। रोज की तरह खाना खा कर मृतक शैलेष चौधरी अपने घर के अपने कमरे में सोये थे। शनिवार की सुबह साढ़े तीन बजे सीने मे हल्का दर्द हुआ, जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आधे घन्टे के अन्दर करीब 4 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गयी, जिससे घर मे कोहराम मच गया। सुबह तक पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गयी। मृतक शैलेष चौधरी मृदुभाषी थे। गांव व क्षेत्र मे इनका काफी सम्मान था। मृतक शैलेष चौधरी के पिता देवराज चौधरी सेवानिवृत्त शिक्षक है और छोटा भाई गिरजेश चौधरी गांव का प्रधान है। मृतक शैलेष चौधरी की पत्नी अल्का सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक शैलेष चौधरी अपने पीछे पत्नी अल्का सिंह, बड़ा लडका लकी उम्र 15 साल, बेटी कार्तिक 12 वर्ष को छोड गये।