गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मंडल चौंपियन बनकर बढ़ाया जिले का मान

कर्सर....................मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चे लोकगीत, समूहगान, अंत्याक्षरी में मंडल में रहे प्रथम

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। जनपद बस्ती में आयोजित मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर जनपद के भनवापुर ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चों ने लोकगीत, समूह गान एवं अंत्याक्षरी में मंडल में प्रथम स्थान लाकर जनपद का मान बढ़ाया है, बताते चलें कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनपद बस्ती के शहीद सत्य मानसिंह स्टेडियम में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक संवर्ग में भनवापुर ब्लाक के मंगराव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बाजी मार ली, लोकगीत, समूह गान, अंत्याक्षरी में प्रथम स्थान जबकि राष्ट्रीय एकांकी एवं लोक नृत्य में द्वितीय स्थान पाकर उपविजेता रहे।

यह बच्चे अब राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्ती मंडल की तरफ से प्रतिभाग कर अपने बस्ती मंडल का मान बढ़ाने का काम करेंगे। टीम प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी वजह से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, जिला महामंत्री योगेंद्र पांडे जिला, बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर देवेंद्र कुमार पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, आबिद रिजवी, प्रदीप कुमार, सुरभि श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, नीरज यादव आदि ने बच्चों को मंडल स्थान स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button