देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसिद्धार्थनगर
सिध्दार्थनगर : शिक्षा मंत्री बाढ़ग्रस्त गावों का किया दौरा
सिध्दार्थनगर : इटवा तहसील के अन्तर्गत इटवा विधायक व शिक्षा मंत्री सतीश दि्वेदी ने खुनियांव ब्लाक के बाढ़ग्रस्त गाँवों पचमोहनी, महुआ पाठक, नारायणपुर, मटेसर, गोल्हौरा पाठक, डड़वा, दुबायल, तिघरी, तिघरा और मनिकौरा का दौरा किया एवं जनता जनार्दन से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष खुनियांव अशोक पाठक जी और अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।