सिद्धार्थनगर : यातायात नियमों के बारे मे राष्ट्रीय कैडेट कोर को दी गई जानकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। रतन सेन इंटर व पी जी कालेज बांसी में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के कैडेटस को मंगलवार को सिद्धार्थनगर ट्राफिक पुलिस ने यातायात नियमों के पालन बारे मे जानकारी दिया। टी एस आई अमरेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले चालकों के चालान काटने की बजाए उन्हें जागरूक कर चेतावनी देकर छोड़ देने की बात कही।
एनसीसी कैडेट्स ने इस दौरान सीट बेल्ट ना पहनने वाले चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट पहनने के क्या लाभ है के बारे में बताया। इस प्रकार से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को भी इस प्रकार से एनसीसी कैडेट्स भी जागरूक कर सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया। इस अवसर पर डा.विनय शुक्ला, डा.अनीता फार्मासिस्ट जितेन्द्र कुमार, ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल शिवशंकर, सुर्य प्रताप सिंह, सुर्य पाल, रविंद्र प्रसाद, कमांडेंट कर्नल प्रशांत कुमार, कैप्टन संदीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शाही, अरविंद कुमार, बल बहादुर तमांग, अनुज रामा, सूबेदार फारुख, मोहम्मद गुलाम शाह सहित सभी कैडेटस उपस्थित थे।