गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आउट ऑफ स्कूल बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हुआ प्रशिक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा के सेखुईया में स्थित परियोजना कार्यालय पर शुक्रवार को आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण एवं उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ है। उस प्रशिक्षण में कुल 30 शिक्षा प्रेरकों ने भाग लिया है। प्रशिक्षक विनोद प्रजापति ने कहा कि सक्रिय प्रेरकों के माध्यम से शारदा परियोजना के अंतर्गत हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से 7 से 14 उम्र के ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन कर (मुख्यतः नेवर एनरोलड एवं ड्राप ऑउट बच्चों का चिन्हांकन कर (विशेष कर दिव्यांग बच्चे) उनका नामांकन परिषदीय विद्यालयों में सुनिश्चित कराने, नामांकित बच्चों को सोशल प्रोटेक्शन स्कीम के साथ जोड़ने में प्रेरकों की अहम् भूमिका है।

साथ ही विद्यालयों में अटेंडेंस कैंपेन के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति में सुधार हेतु भी प्रेरकों को टिप्स दिया गया। माह नवंबर में नई एस.एम्.सी गठन को लेकर चर्चा, इसमें प्रेरको की अहम् भूमिका की जानकारी दी गई। नामांकित बच्चों को सोशल प्रोटेक्शन स्कीम के साथ जोड़ने में ग्राम प्रधान के साथ नियमित संवाद करने की की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एडीसी हरिनारायण, ममता वर्मा, विमलेश, सुमन, संभावति, जरीना, वसीम आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button