बस्ती : फिजिक्स वाला का बैच मिलने पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने खुशी जताई
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। सिटी मांटेसरी स्कूल बस्ती को फिजिक्स वाला का बैच मिलने पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने खुशी जताई आज फिजिक्स वाला के प्रतिनिधि आदित्य श्रीवास्तव के सीएमएस विद्यालय आने पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं फिजिक्स वाला का बैच देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे देश की निगाह फिजिक्स वाला पर लगी है और देश को बेहतर शिक्षा कम शुल्क में देने का अभियान फिजिक्स वाला संस्था ने चलाया है उसी अभियान के तहत सीएमएस विद्यालय को न्यूनतम शुल्क में वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।उपस्थित छात्रों में मोहम्मद एहतेशाम हेड बॉय, मयंक त्रिपाठी डिप्टी हेड बॉय, श्रेया सिंह हेड गर्ल, हलीमा हुसैन डिप्टी हेड गर्ल, अलंकित चंद रतन, अनुश्री पटेल, आयुष चौहान ,अंकित पांडे, उत्कर्ष सिंह, साक्षी श्रीवास्तव , राजवर्धन हलदर ,रिसिता श्रीवास्तव , दिव्याँशी श्रीवास्तव,अभय शंकर मिश्रा, अभय चौधरी ,आदि बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापकों में सालिम हाशमी, संध्या त्रिपाठी ,सुषमा श्रीवास्तव ,सूरज श्रीवास्तव ,श्रीराम यादव, मरियम फारुकी, स्मिता अस्थाना ,शिव शंकर श्रीवास्तव, आकांक्षा चौधरी ,दीपिका श्रीवास्तव ,विमला सिंह, इस्मिता अस्थाना, शशि कला सिंह, स्वाति श्रीवास्तव , तैयबा बानो ,दिवस सिंह, सृजन त्रिपाठी ,हर्षिता यादव, गुरप्रीत कौर ,अनुपा धनवार, शांति प्रिया एकल, एनी बेसेंट तिग्गा, प्रेमा लाकरा ,अनीशा डांग, हिना फातिमा, नीलम गौड़ आदि सभी अध्यापकों ने श्री आदित्य श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त किया।