गोरखपुर : कोटेदार का हुआ चयन, रिंकी देवी बनी राजगढ़ की कोटेदार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ गांव में कोटेदार को लेकर अधिकारियों के द्वारा चुनाव करवाया गया। गांव की जनता ने समाजसेवी रामप्रकाश मौर्य की बहु रिंकी मौर्य पर भरोसा जताया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। 3 दावेदार थे मैदान में बैठक के बाद प्रत्याशियों को अलग अलग जगह बैठाया गया। प्रत्याशियों के समर्थक प्रत्याशी के साथ बैठ गए,तहसीलदार और एडीओ पंचायत द्वारा प्रत्याशियों के सामने ही समर्थकों की गिनती हुई। इसमें रिंकी मौर्य पत्नी अर्जुन मौर्य, मोनिका पत्नी संजय चौरसिया और मनोज सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह के बीच चुनाव कराया गया। 1 वोट से मिली जीत गांव की जनता ने रिंकी देवी पर विश्वास जताते हुए 161 तथा मोनिका देवी के पक्ष में 160 लोगों ने हाथ उठाया। 128 वोट मनोज सिंह को मिला।
पूरी गिनती के बाद अधिकारियों ने रिंकी मौर्य को एक वोट से विजेता घोषित किया। तीन बार से घूम घूम कर वापस जाने पर अधिकारियों के रवैए से ग्रामीणों में काफी गुस्सा था,जैसे ही नए कोटेदार का चयन का नाम सुनते ही हूटिंग शुरू कर दी,मौके पर पुलिस बल ने शांत कराया। कोटेदार के निलंबित होने से गांव में सस्ते गल्ले की दुकान होने से काफी समस्याएं हो रही थीं। गांव के महिला व पुरुषों को दूसरे गांव में राशन लेने के लिए जाना पड़ता था। समस्या से निजात पाने के लिए आज दोपहर गांव मे कोटे की दुकान को लेकर खुली बैठक कर चुनाव कराया गया। इस दौरान तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत अखिलेश चंद, ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश त्रिपाठी, डाक्टर शिवेंद्र त्रिपाठी, रविंद्र त्रिपाठी, एम पी आर त्रिपाठी ,ब्लॉक के सफाई कर्मी, पुलिस फोर्स सहित ग्रामीण मौजूद रहे।