सिद्धार्थनगर : राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर चयनित शिक्षक हुये सम्मानित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित सिद्धार्थनगर जनपद के तीन होनहार शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए बांसी स्थित एसके मैरिज हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह के संयोजक विजय बहादुर अंबेडकर जी पेशे से एक शिक्षक हैं जो लगातार समाज सेवा का कार्य भी करते रहे हैं समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले विजय बहादुर अंबेडकर ने इस सम्मान समारोह में वृहद स्तर पर आयोजन किया। कार्यक्रम के संरक्षक यू पी ंएजुकेशन मिनिस्ट्रियल एशोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार नाथ इस सम्मान समरोह में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
जिले के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति में जिले के तीन होनहार शिक्षक जिन्होंने पीसीएस 2021 की परीक्षा में चयनित होकर अपने विद्यालय साथ ही जिले का नाम रोशन किया है को सम्मानित करते हुए कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है, इन तीन होनहार शिक्षकों में अमित कुमार सिंह तिलक इंटर कॉलेज बांसी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। दया शंकर यादव जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदयराज गंज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और श्याम बहादुर केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर में कार्यरत है। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य बांसी सिद्धार्थनगर रहे, साथ ही वित्त एवं लेखाधिकारी सिद्धार्थ नगर इटवा के विधायकमाता प्रसाद पांडे राज्य कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी गण माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के तमाम सारे पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर ने कहा की इन तीन होनहार शिक्षकों ने पीसीएस की परीक्षा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है और लोगों को ऐसी उच्च परीक्षाओं में चयनित होने के लिए प्रेरणा देने का भी कार्य किया है उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे होनहारों के लिए सम्मान समारोह का मनाया जाना अत्यंत गौरव की बात है। संबोधित करने वालों में एस के मैरिज हाल के मालिक शमीम खान साहब ने कहा की समाज में मां-बाप के बाद अगर किसी का सबसे ऊंचा दर्जा होता है तो वह अध्यापक का ही होता है उन्होंने कहा कि बच्चे के अंदर संस्कार और शिक्षा देने के कार्य में सबसे बड़ी भूमिका मां-बाप के अतिरिक्त एक शिक्षक की ही होती है। इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम को इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य महामना मालवीय इंटर कॉलेज बरगदवा शैलेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में जुबेर अहमद, ओमकार नाथ, शमशुल हसन खान, दयाशंकर पटेल, देवेंद्र यादव, वकील अहमद खान, मोहम्मद यूनुस, मनीष कुमार भारती, पवन कुमार वर्मा, विनय प्रकाश विश्वकर्मा इत्यादि की मुख्य भूमिका रही। इस कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार, रामविलास यादव, हृदय नारायण मिश्रा, गिरीश चंद्र, मोहम्मद अरशद, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह, लोकपति सिंह, रामबाबू पाल, राकेश कुमार इत्यादि भारी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।