उत्तर प्रदेशबलरामपुर
अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया

बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रुप से ठेला, वाहन आदि खड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध क्षेत्राधिकारी यातायात डी के श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह एंव यातायात प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यापक रूप से सघन अभियान चला कर सेखुईकला तिराहे के आस-पास अतिक्रमण किये हुये कुल 25 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटवाया गया तथा कुल 24 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 27000रुपये का चालान किया गया।