गोरखपुर : सरयू नहर पुल पर बनी वाल गिरने से बना खतरे की आशंका
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोलाबाजार/गोरखपुर। गोला से कौड़ीराम मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित बारानगर सरयू नहर के मुख्य शाखा पर बना पुल का पश्चमी दीवाल का तिहाई हिस्सा बीते चार दिन पूर्व टूट कर नहर शाखा में गिर गया है। जिससे इस मुख्य सड़क मार्ग से चलने वालों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सूचना नहर बिभाग के लोगो को है लेकिन बिभाग के तरफ से उदासीनता दिखाई पड़ रही है। जिससे क्षेत्र के लोगो मे भारी असन्तोष ब्याप्त है। प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला कौड़ीराम मुख्य सड़क मार्ग पर चौराहे से मात्र एक किमी उत्तर सड़क पर स्थित बारा नगर सरयू नहर पुल के पश्चमी दीवाल का एक तिहाई हिस्सा बीते चार दिन पूर्व किसी अन्जान वाहन के ठोकर से नहर में टूट कर गिर गया है।
इसके पूर्व बिगत बर्ष पुल का पूर्वी दीवाल का कुछ भाग टूट कर नहर में गिर चुका था। पुल पर बनी दीवाल टूट कर नहर में गिर जाने से मुख्य मार्ग पर सफर करने वालो के समक्ष खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि दीवाल टूट जाने से किसी न किसी दिन भारी दुर्घटना घट सकती है। नहर बिभाग के अफसरानों को इसकी सूचना है लेकिन किसी भी अधिकारी के कान तक जू नही रेंग रहा है। इस प्रकरण पर जब एस डी ओ नहर बिभाग सुनील कुमार शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुल पर बना दीवाल टूटने की जानकारी मुझे नही है। हम मौके पर बिभाग के लोगो को भेज कर दिखवाता हूँ।
anamika