गोरखपुर : त्रिनेत्र जागरूकता अभियान की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर एडीजी ने किया रवाना
कर्सर....................दीपकमल कांप्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे को दिखाकर व्यापारियों को एडीजी ने किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। व्यापारियों को जागरूक करने के लिए लगाई गई गाड़ी को बुधवार को एडीजी अखिल कुमार ने शहर के असुरन स्थित राप्ती कांपलेक्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीजी अखिल कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, शाहपुर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज असुरन, चौकी इंचार्ज जेल रोड सहित आदि मौजूद रहे। राप्ती कांपलेक्स के व्यापारियों को सम्मानित करने पहुंचे एडीजी ने व्यापारियों की जागरूकता को लेकर त्रिनेत्र अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रचार गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके अलावा जेल रोड स्थित दीपकमल कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे को दिखाते हुए एडीजी ने अन्य व्यापारियों को भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान एडीजी सहित अन्य अधिकारियों ने भाजपा नेता दिनेश सिंह सारथी से मिलकर उनका हालचाल जाना। व्यापारियों को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों को पहल करते हुए अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए जिससे कि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। युवा नेता दीपकमल सिंह ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। पुलिस हमारी सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहती है लेकिन इसके साथ-साथ हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने संस्थान और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें। इस दौरान कमलेश तिवारी, दिनेश सिंह, मनवीर सिंह, विजय सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।