सिद्धार्थनगर : शादी अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत शादी अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली शादी अनुदान योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा 1697 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक कुल 865 अवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 193 आवेदन स्वीकृत किये गये है तथा 634 आवेदन पर कार्यवाही चल रही है।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना का पम्पलेट छपवाकर ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इस योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के विवाह के 03 माह पूर्व अथवा विवाह के 03 माह के बाद किया जा सकता है, जिसके लिए एक लाख से अधिक आय नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।