सिद्धार्थनगर : समूह की महिलाओं ने चलाया लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिद्धार्थनगर के अंतर्गत बढनी ब्लाक में स्वयं सहायता समूह द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान चलाया गया। ब्लाक के बी एम एम की मौजदूगी में समाज में व्याप्त महिलाओं से जुड़ी समस्या के विरुद्ध यह कार्यक्रम किया गया। समूह की महिलाओं ने अपनी सामाज में नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक संकल्प लिया। महिलाओं ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। भारत सरकार ने लिंग आधारित हिंसा के प्रति महिलाओं व पुरुषों को नैतिक जिम्मेदारी निभाने और सामाजिक विकास के लिए एक कार्यक्रम चलाई है।
उसी क्रम में प्रत्येक विभाग व सामाजिक संस्थाओं द्वारा 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक रैली और गोष्ठी के माध्यम से समाज में जागरूक करने का कार्यक्रम चल रहा है। सिद्धार्थनगर के बढनी ब्लाक में सैकड़ों महिलाओं द्वारा लिगं आधारित हिंसा के लिए प्रति ब्लाक सभागार से मुख्य मार्ग तक रैली निकाली गई। उसके बाद सभी महिलाओं ने संकल्प लिया। ब्लाक मिशन प्रबधंक अमित कुमार ने संकल्प पत्र को पढ़कर महिलाओं को संकल्प दिलाया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट मिशन प्रबंधक विमलेश कुमार, मुकेश कुमार, बी एम एम उमेश कुमार भरद्वाज, कमलेश बेनवशी, कम्प्यूटर आपरेटर राजेश कुमार, सी एल एफ पदाधिकारी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।