गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

विवाहिता महिला से उसका प्रेमी मिलने उसके घर पहुंचा ; परिवार वालों ने रंगरेलियां मनाते हुए दोनों को पकड़ा

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | बहराइच जनपद के सुजौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा नई बस्ती का मामला प्रकाश में आया है जहां की रहने वाली विवाहिता का सीतापुर के रहने वाले प्रेमी के साथ फोन के जरिए दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती परवान चढ़ गई तथा दोनों के बीच दोस्ती इतनी घनिष्ठ हो गई कि विवाहिता ने प्रेमी को अपना दिल दे दिया और प्रेमी उससे मिलने के लिए उसके घर जा पहुंचा | जब घर वालों को इसकी भनक लगी ; तो रंगरेलियां मनाते हुए दोनों को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया ; जिसका वीडियो वायरल हो रहा है तथा क्षेत्र में अनेक तरीके की बातें हो रही है | जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तब पुलिस ने मामले को निपटाने के लिए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया | मिली जानकारी अनुसार सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा नईबस्ती निवासी एक महिला का सीतापुर निवासी एक युवक से फोन के जरिए प्रेम प्रसंग हो गया। महिला दो बच्चों की मां होने के बाद भी युवक के प्रेम प्रसंग में पड़ गई और उसे दिल दे बैठी। वहीं प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। सोमवार को जब इसकी भनक महिला के घर वालों और गांव के लोगों को लगी तो दोनों को घर में रंग रलिया मनाते पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों को घर से बाहर निकाल कर अगल-अलग पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। लेकिन सुजौली पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर थाने चली गई। पंचायत के जरिए मामला नहीं निपटा और प्रेमी के घर वाले महिला को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तथा महिला के पति और उसके घर वाले महिला को अपने साथ रखने से इंकार कर रहे हैं | प्रेमी और महिला को रस्सी से बांध कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष हरीश सिंह का कहना है कि कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button