गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन तहसील पयागपुर के बीआरसी प्रांगण में किया गया आयोजित

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर/ बहराइच | अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अवसर पर स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन तहसील पयागपुर के बीआरसी प्रांगण में आयोजित किया गया ; जिसमें दिव्यांग बच्चों का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम एवं मंच संचालन गोपाल जी शुक्ला एवं खेलकूद कार्यक्रम महेंद्र प्रताप सिंह व्यायाम शिक्षक द्वारा संपन्न कराया गया । पचास मीटर दौड़ में बालक नंदन त्रिपाठी प्रथम रहमान द्वितीय रहमान तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका दौड़ में नेहा पूनम सुंदर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार सुलेख,आलेख कुर्सीदौड़, योगासन स्वागत गीत आदि कार्यक्रम कराए गए।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उचित पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार पटेल,आरती सिंह विकासखंड पयागपुर,वेद प्रकाश यादव पंकज कुमार श्रीवास्तव, साकेतमणि पांडेय विकासखंड हुजूरपुर तथा स्नेहलता पाण्डेय,महेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश वर्मा विकासखंड विशेश्वरगंज द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष विशेश्वरगंज, ए आर पी राजेश कुमार मिश्रा अनुदेशक ब्लॉक अध्यक्ष ,कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्रा, पंकज तिवारी राजेंद्र चक्रवर्ती रोहित शुक्ला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button