उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोंडा : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी आपकी थोड़ी हमारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस दो अक्टूबर की पूर्व संध्या पर पूरा स्कूल स्टाफ व उपस्थित बच्चे साथ ही आंगनबाड़ी स्टाफ ने मिलकर स्कूल परिसर व की साफ सफाई कर लोगों स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, आंगनवाड़ी कार्यकत्री दिनेश कुमारी बच्चे अमन कुमार,ताज मोहम्मद,साक़िरा बानो, मनीषा मौर्य, अंशिका मौर्य, मनीष मौर्य, रिया शर्मा,महिमा, सुषमा, अर्चना, सेजल मालती,रुमा, संगीता, सूरज,अमन,अजय, भूमिका मौर्य, अनुराग मौर्य,अंतिमा, रवीन्द्र कुमार, मुनिया तिवारी, सानिया तिवारी आदि उपस्थित रहे।