गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : रेंज कार्यालय बस्ती ने आई0जी0आर0एस0निस्तारण मे प्रथम स्थान प्राप्त करं लगायी हैैट्रिक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। परिक्षेत्रीय कार्यालय के आई0जी0आर0एस0 शाखा द्वारा माह जून, जुलाई तथा अगस्त में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान लाया गया तथा विगत 08 माह में इस कार्यालय द्वारा छठवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर0के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती माह अगस्त 2023 में आई0जी0आर0एस0 में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान लाने पर अधिकारी/कर्मचारियों को शाबाशी दिया गया जिससे वे भविष्य में इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करें तथा दूसरे कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लें। ने बताया कि 08 माह में इस कार्यालय द्वारा छठवीं बार एवं माह जून, जुलाई तथा अगस्त में लगातार प्रथम स्थान लाया गया इस शाखा द्वारा माह अगस्त 2023 में कुल 1259 प्रार्थना पत्रों/ फीडबैक का शत-प्रतिशत निस्तारण अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण पुलिस सेवा की प्राथमिकताओं में से एक है। जिससे जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो सके।

Related Articles

Back to top button