उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाढ़ में फंसे पीड़ितो को पका भोजन वितरित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड जोगिया के अति प्रभावित क्षेत्र के कोयड़ा,अहड़ी,सेमरा, हडकौली, दोहनी, ककरही, तनजवा भुतहिया, गंगवल ,डुमरिया, मेचुका, मे बाढ़ मे फंसे लोगों को लंच पैकट, बोतल पानी गैलन, पोलीथीन आदि का वितरण किया गया टीम मे मौजूद रहे लोग जिसमें तहसीलदार नौगढ राम ऋषि रमन ने पहुंचे।
लंच का पैकेट और पानी का जार ले बच्चों ने खाना पाकर खुश हो गये और छत रह रहे रामवृक्ष ने कहा कि हमारे बच्चे तीन दिन से भूखे प्यासे थे। इस अवसर पर होटल शुभम पैराडाइज के मालिक शुभम श्रीवास्तव, लेखपाल राम करन गुप्ता राहुल मणि त्रिपाठी ,कमलेश पाण्डेय, कृष्ण नन्द चौधरी, सुबोध गुप्ता आदि उपस्थित रहे।