बांसी,सिद्धार्थनगर : मफलर के सहारे आम के पेंड से लटकता मिला युवक का शव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदाबाद गाँव के लगभग 30 वर्षीय एक युवक का शव गाँव के बाहर स्थित आम के पेड़ की डाल में मफलर के फंदे से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर हमराहियों सहित मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मृतक के शव का पंचायतनामा कोरम पूरा कर थाने भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद निवासी इमरान अहमद पुत्र रजा हुसेन-30, सोमवार को शाम का खाना खा कर सोया था,रात में ही वह विस्तर छोड़ कर घर से कब चला गया घरवालों को पता नहीं। मंगलवार सुबह जब गांव के लोग नित्य की भांति नित्य-क्रिया हेतु गांव के दक्षिण बाग की तरफ गये,तो वहां आम के पेड़ से मफलर के सहारे एक युवक का शव झूलता देखा। धीरे धीरे लोग बाग में एकत्र हो गए और शव का पहचान करने के बाद पुलिस को सूचित करने के साथ स्वजनो को भी अवगत कराया। स्वजन मौके की स्थित देखकर कर अवाक रह गए और रोने बिलखने लगे। ग्राम प्रधान इद्रीश ने बताया कि मृतक इमरान की पत्नी चार महीने से अपने मायके में है। उसके पास एक छह माह का लड़का भी है। घर में परिवार से किसी तरह का कोइ झगड़ा बवाल नहीं था। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के पश्चात मामला स्पष्ट होगा।