बाराबंकी : दलित महिला को गांव का प्रेमी लेकर फरार, नहीं हुई कार्यवाही
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। एक गरीब व्यक्ति की लगभग 8 वर्ष पूर्व एक ही थाना क्षेत्र से शादी हुई थी जिसके एक 4 वर्ष का मासूम बच्चा भी है और पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था उसी वक्त गांव के ही एक वर्मा समुदाय के अमरीश कुमार पुत्र अमर सिंह ने अपने ही गांव की एक दलित विवाहित महिला को अगवा कर लिया है पति का कहना है की महिला घर से 10,000 नकदी तथा चांदी के 1 किलो जेवरात लेकर फरार हो गई है जिस के संबंध में जैदपुर थाने पर लिखित शिकायत की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
और शिकायतों के बाद जैदपुर पुलिस पीडित पति को ही रात भर थाने पर बैठाए रही जहां फिर पति का 4 वर्षीय बच्चा घर पर रोता विलखता रहा लेकिन जैदपुर पुलिस को अपनी मां से छूटे मासूम बच्चे के प्रति जरा भी दया नहीं आई पुलिस को यह डर था कि कहीं उच्च अधिकारियों से पेपर की शिकायत ना कर दे वही इस संबंध में जब जैदपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया यह परिवाद है न्यायालय के आदेश पर ही मुकदमा लिखा जाएगा और वह महिला जो जेवरात और पैसे ले गई है तो अपना ले गई है किसी दूसरे का नहीं वही सिओ सदर का कहना है कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी पति का आरोपप है कि जैदपुर पुलिस आरोपी को बचाती है एक भी बार आरोपी के घर पूछने तक नहीं गई और केवल हमें से पूछती है और बराबर फोन करती है हम यूं ही अपने बच्चे और परिवार से परेशान हैं पुलिस हमें मानसिक रूप से भी परेशान करती है।