उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मैरुण्ड गाँवो में लंच पैलेट एवं राशन किट को हो रहा है वितरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मैरुण्ड गांवों में युद्ध स्तर पर लंच पैकेट व राशन किट का वितरण किया जा रहा है।मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर डॉ0ललित कुमार मिश्र,तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, विजय श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, गयादीन मौर्य, लेखपाल महेन्द्र साहनी, सुनील आजाद, कृष्णा नन्द चौधरी
द्वारा उसका क्षेत्र के हथिवडताल,अजगरा,ताल वगहिया,चौबाहे आदि गांवों में लगभग 1000 पैकेट लंच पैकेट व राशन किट वितरण किया गया।।उपजिलाधिकारी सदर डॉ0 ललित कुमार मिश्र ने कहा कि कोई समस्या हो तो तहसील के कन्ट्रोल नम्बर पर फोन करें इस बाढ़ आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है।अमीन संघ अध्यक्ष राजेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।