बलरामपुर : गायत्री शक्ति पीठ पर हुआ पूर्णाहुति
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पचपेड़वा शुक्रवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर शारदीय नवरात्रि पर्व, जप, साधना संकल्प की पूर्णाहुति मनाई गई, पर्व की शुरुवात वरिष्ठ परिव्राजक रामकुमार और युवा परिजन अजय चौधरी ने क्रांतिकारी युग संगीत से की.यज्ञ में राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण-शोधन, धरती पर स्वर्ग के अवतरण और वैश्विक स्तर पर आए संकट के निवारण के लिए विशेष मंत्रो से आहुतियां समर्पित की गईं. इस अवसर पर आगामी दिनों 23 से 27 दिसंबर 2024 को संपन्न होने वाले पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा/नव दाम्पत्य सम्मेलन के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की गई, किसान सम्मेलन/नव दाम्पत्य सम्मेलन की सफलता के लिए तीन टोली और एक महिला मंडल की टोली क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए गठित होगी जो 2026 के जन्म शताब्दी समारोह, घर घर गायत्री की स्थापना और जन जागरण करेगी,गृहे-गृहे कलश स्थापना की जाएगी।
नवरात्रि पर्व का समापन पूर्णाहुति और भोजन प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस सुअवसर पर चौयरमैन रवि वर्मा सभासद प्रतिनिधि प्रधान मोतीनगर नन्दकुमार पाण्डेय भानु प्रकाश सिंह, भवानी प्रसाद, संजय कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू, ठाकुर प्रसाद, खेमराज, लीलाधर, बालेश्वर, अंगद प्रजापति, आनंद जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, हेमंत चौरसिया, दुर्गेश प्रजापति, आशीष अग्रवाल, सीमा सोनी, कृष्णावती जायसवाल, मंजू जायसवाल, आरती जायसवाल, नीलम जायसवाल, केसरी देवी, कोकिला श्रीवास्तव, सीमा अग्रवाल, रामलखन गुप्ता, उमेश मिश्रा तथा पारसनाथ आर्य सहित तमाम परिजनों की उपस्थिति सराहनीय रही उपरोक्त कार्यक्रम के सम्पूर्ण कुशल संचालन व सामुहिक भोज कार्यक्रम इत्यादि का जिम्मा पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू भैया द्वारा निजी व्यय पर कराया जायेगा अभी हाल ही में उन्होंने लगातार आठवें वर्ष अपने गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र की लगभग पाँच सौ दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को 12 गमछा व 2100 रु प्रति प्रतिमा सप्रेम भेंट कर एक बड़ी योजना निजी व्यय पर जारी रख ऐतिहासिक कार्य किया गया है जिसकी चहु ओर प्रसंसा हो रही हैं।