गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अनदेखी कर रहा तहसील प्रशासन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे पर किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भूमाफिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरह एक मामला मेहदावल थाना क्षेत्र के इमलीडिहा का सामने आया है। जहां पर भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैजनाथ यादव ने कहा कि शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य नही रूक रहा है प्रशासन कोई बड़ी घटना का कारण इंतजार इसके जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा।

बैजनाथ यादव ने बताया कि मेहदावल तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन देवरिया कांड को दोहराना चाह रहे हैं इसीलिए हमारे द्वारा दिया जा रहा है प्रार्थना पत्र पर नहीं हो रही है कोई सुनवाई मेहदावल तहसील से लेकर जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रधान प्रतिनिधि बैजनाथ यादव लगा चुके हैं न्याय की गुहार लेकिन अभी तक नहीं मिलने आए आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संत कबीर नगर के थाना मेहदावल क्षेत्र के अन्तर्गत इमलीडीहा का है जहां पर भू माफिया जिवधार पुत्र रामनयन इमलीडिहा में सरकारी जमीन जिसका गाटा संख्या 154 153 नवीन प्रति 149 के रूप में अंकित है तथा 192 में पर जबरदस्ती अवैध निर्माण करवाया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button